Friday, April 29, 2022

 Solar Eclipse 2022- Remedies, By Dr. Sunita Joshi - 30 अप्रैल 2022 - सूर्य ग्रहण, करें ज्योतिष उपाय!

30 अप्रैल 2022 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। शनिश्चरी अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग रहा है।  सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल 2022 की मध्यरात्रि 12:15 मिनट से शुरू होकर सुबह 4:8 मिनट तक रहेगा।

इसके ठीक एक दिन पहले शनि ग्रह का राशि परिवर्तन भी हो रहा है।  ग्रहण से पहले ही शनि और राहु की उथल-पुथल हो रही है।  

यह सूर्य ग्रहण रात में लग रहा है इस लिए भारत में नहीं दिखाई देगा, लेकिन सूर्य ग्रहण से पहले अन्य ग्रहों की स्थिति पर नजर डालें तो यह हैरान परेशान करने वाली है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण काल के दौरान अपने ईष्ट देवता के मंत्रों का जाप करना शुभ फलदायक रहता है।  सूर्य ग्रहण के दौरान महामृत्युजंय मंत्र का जाप करना, शिव पंचाक्षर मंत्रऊं नम: शिवाय” का जाप करना अति शुभ लाभ प्रदान करता है।  

सूर्य ग्रहण के बाद करें ये काम - 

1. सूर्य ग्रहण के बाद गंगाजल मिले पानी से स्नान करना चाहिए।

2. बाद में पूरे घर की, पूजा स्थल की अच्छे से साफ-सफाई करनी चाहिए

    इसके बाद पूजा पाठ करें।  मंदिर में भगवान का दर्शन करें।

3. गरीब और जरूरमंदों को दान देना चाहिए।

4. संभव हो तो किसी पवित्र नदी में स्नान कर पितरों का तर्पण भी करना चाहिए।

5. गाय को चारा या घास खिलाना चाहिए।

राशी के अनुसार ज्योतिष उपाय के लिये, ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करे - डॉ. सुनिता जोशी, ज्योतिषाचार्य - टॅरोट कार्ड रीडर मोबा. 9823216544


Website : https://www.pastlifeastrology.in ******************************************************* For more information, Please mail us on-

divinehealings7@gmail.com *******************************************************




No comments:

Post a Comment